नई दिल्ली (नेहा): 273 यात्रियों को लेकर एक विमान के इंजन में आग लग गई। इस घटना का वीडियो सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि आसमान में उड़ रहे विमान के इंजन में आग लगी हुई है और यह काफी ऊंचाई पर उड़ान भर रहा है। विमान कोर्फू (ग्रीस) से डसेलडोर्फ (जर्मनी) के लिए उड़ान भर रहा था।
इस विमान में 273 यात्री और 8 चालक दल के सदस्य सवार थे। D-ABOK पंजीकरण वाला कोंडोर बोइंग 757-300 कोर्फू के रनवे 34 से उड़ान भर चुका था। उड़ान के बाद दाहिने इंजन (RB211) में कई धमाके हुए और आग की लपटें निकलने लगीं। 1500 फीट की ऊंचाई पर इंजन में खराबी में आई लेकिन एक ही इंजन के दम पर पायलट विमान को8 हजार फीट की ऊंचाई पर ले गया। वापस लौटने की जगह वह विमान को इटली ले गया।
पायलट ने इंजन बंद कर दिया और फिर इटली की तरफ लौट गया। उड़ान भरने के लगभग 30 मिनट बाद विमान आखिरकार ब्रिंडिसी (इटली) में सुरक्षित लैंड कर गया। इसके बाद एक अन्य बोइंग 757-300 विमान से यात्रियों को रवाना किया गया, जिससे फ्लाइट 15.5 घंटे की देरी से डसेलडोर्फ पहुंची।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जब विमान बंदरगाह क्षेत्र के ऊपर से गुजर रहा था तो उन्होंने तेज धमाके की आवाज सुनी। स्थानीय लोगों और पर्यटकों द्वारा रिकॉर्ड किए गए वीडियो में विमान के इंजन से आग की लपटें और चिंगारियां निकलती दिखाई दीं। पायलटों ने तुरंत इंजन को बंद कर दिया और कोर्फू हवाई अड्डे को अलर्ट कर दिया गया।
शुरुआत में कयास लगाया गया कि विमान कोर्फू एयरपोर्ट वापस लौट आएगा, लेकिन पायलट ने एक ही इंजन से उड़ान भरना जारी रखा और अधिकारियों को आश्वस्त किया कि विमान स्थिर है। आखिरकार विमान ब्रिंडिसी हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतर गया, पहले से ही इमरजेंसी घोषित की गई थी। इस फ्लाइट में अधिकतर यात्री जर्मनी के पर्यटक थे। विमान के लैंड होने के बाद यात्रियों को होटल में रात भर रुकने के लिए कहा गया।