नई दिल्ली (नेहा): हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने भारतीय कॉमर्शियल टैक्सी बाजार में धमाकेदार एंट्री की है। कंपनी ने प्राइम टैक्सी रेंज के तहत दो नए मॉडल प्राइम एचबी (हैचबैक) और प्राइम एसडी (सेडान) लॉन्च किए हैं। ये गाड़ियां खास तौर पर टैक्सी ऑपरेटर्स और फ्लीट मालिकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए बनाई गई हैं।
इन गाड़ियों की 5000 रुपये टोकन अमाउंट के साथ पूरे देश में हुंडई डीलरशिप पर बुकिंग शुरू हो गई है। प्राइम एचबी की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5,99,900 रुपये और प्राइम एसडी की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6,89,900 रुपये है। हुंडई का लक्ष्य कम लागत, बेहतर माइलेज और अच्छी परफॉर्मेंस के दम पर टैक्सी और फ्लीट ऑपरेटर्स के बीच अपनी पैठ बनाना है। इन गाड़ियों पर 3 साल की वॉरंटी भी मिल रही है।


