नई दिल्ली (नेहा): अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के रुख अब एलन मस्क के लिए नरम पड़ता नजरर आ रहा है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क के बीच पिछले दिनों गजब की तनातनी देखने को मिली। मस्क ने ट्रंप पर कई आरोप लगाए, यहां तक कि पस्टीन फाइल को लेकर उनके खिलाफ महाभियोग तक की मांग कर दी। इधर, सुनने को मिला कि ट्रंप भी एलन मस्क को बर्बाद करने में जुट गए थे। उनकी कंपनियों को मिलने वाली सरकारी सब्सिडी को भी खत्म करने जा रहे हैं। लेकिन राष्ट्रपति ट्रंप ने अब इन खबरों को अफवाह बताया है।
राष्ट्रपति ट्रंप ने मस्क की कंपनियों को लेकर उठ रही बातों को अफवाहों बताते हुए कहा, ‘इन बातों में कोई सच्चाई नहीं है कि मैं मस्क की कंपनियों को मिलने वाली सरकारी सब्सिडी खत्म करने वाले हूं। ऐसी अफवाहें सुनने को मिल रही हैं कि मैं मस्क की कंपनियों को नुकसान पहुंचाने के लिए रणनीति बना रहा हूं। मैं उनकी कंपनियों को मिलने वाली सरकारी सब्सिडी भी बंद करने जा रहा हूं, लेकिन इन बातों में कोई सच्चाई नहीं है। मैं चाहता हूं कि एलन मस्क और उनके जैसे व्यवसायी जो हमारे देश में काम कर रहे हैं, वे और आगे बढ़ें। हम व्यापार के क्षेत्र में हर दिन नए रिकॉर्ड बना रहे हैं। मैं चाहता हूं कि ऐसा ही चलता रहे। हमारा देश आगे बढ़ता रहे।