नई दिल्ली (राघव): भारत और इंग्लैंड के बीच हाल में ही खत्म हुई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में दोनों ही टीमें 2-2 मुकाबले जीतने में कामयाब रही। इस सीरीज के सभी पांचों मैच आखिरी दिन तक पहुंचे जिसमें पिच की भूमिका काफी अहम रही। अब आईसीसी की तरफ से ओवल में खेले गए टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले को छोड़कर बाकी के चार मैचों की पिच और आउटफील्ड की रेटिंग को जारी कर दिया गया है, जिसमें लीड्स की पिच ने लॉर्ड्स टेस्ट मैच की पिच को मात दी है।
पांच मैचों की इस टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला हेडिंग्ले के लीड्स स्टेडियम में खेला गया था, इसे मेजबान इंग्लैंड की टीम आखिरी दिन के खेल में 5 विकेट से अपने नाम करने में कामयाब रही थी। इंग्लैंड ने चौथी पारी में 371 रनों के टारगेट का सफलतापूर्वक पीछा किया था। आईसीसी की तरफ से लीड्स पिच और आउटफील्ड दोनों को सबसे अच्छी रेटिंग दी गई है। वहीं दूसरा टेस्ट मैच एजबेस्टन के मैदान पर खेला गया था, जिसे टीम इंडिया 336 रनों से अपने नाम किया था। इस मैच की पिच की रेटिंग आईसीसी ने संतोषजनक दी है जबकि आउटफील्ड को सबसे रेटिंग। लॉर्ड्स टेस्ट मैच की पिच को भी आईसीसी की तरफ से संतोषजनक बताया गया है, जबकि मैनचेस्टर टेस्ट मैच की पिच को भी यही रेटिंग मिली है।
पहले चार टेस्ट मैचों की पिच रेटिंग आने के बाद अब सभी फैंस की नजरें ओवल में खेले गए सीरीज के आखिरी मुकाबले की पिच रेटिंग पर टिकी हुई है। इस मैच में ग्रीन टॉप विकेट देखने को मिला था, जिसमें शुरुआती 2 दिनों के खेल में काफी विकेट गिरे थे। हालांकि इसके बावजूद मुकाबला 5वें दिन के पहले सेशन तक चला था। इंग्लैंड की टीम को इस मुकाबले की चौथी पारी में 374 रनों का टारगेट का मिला था, जिसमें उन्हें सिर्फ 6 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।