नई दिल्ली (नेहा): चीन में भ्रष्टाचार के एक बड़े मामले में कड़ा कदम उठाते हुए सरकार ने मंगलवार को राज्य संचालित वित्तीय फर्म चाइना हुआरोंग इंटरनेशनल होल्डिंग्स लिमिटेड के पूर्व शीर्ष अधिकारी बाई तियानहुई को फांसी दे दी। उन पर 1.108 बिलियन युआन (करीब 157 मिलियन डॉलर) की भारी रिश्वत लेने का आरोप साबित हुआ था।
तियानजिन नगरपालिका की अदालत ने सुप्रीम पीपुल्स कोर्ट की मंजूरी के बाद फांसी की सजा लागू की। चीन में आमतौर पर भ्रष्टाचार मामलों में मृत्युदंड को कम कर दिया जाता है, इसलिए यह सज़ा बेहद दुर्लभ मानी जा रही है।
बाई तियानहुई ने 2014 से 2018 के बीच अपने पदों का दुरुपयोग करते हुए कई लोगों को प्रोजेक्ट अधिग्रहण और कॉर्पोरेट फाइनेंसिंग जैसे मामलों में अवैध सहायता दी। इसके बदले उन्होंने भारी रिश्वत ली, जिससे राज्य और जनता के हितों को गंभीर नुकसान पहुंचा।


