नई दिल्ली (नेहा): भारतीय महिला क्रिकेट टीम और इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का निर्णायक मुकाबला रिवरसाइड ग्राउंड में खेला जा रहा है। भारतीय टीम की कप्तान हरमप्रीत कौर ने इस वनडे मैच में इतिहास रच दिया। बता दें कि भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। ऐसे में हरमनप्रीत ने चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 80 गेंद में शतक लगा दिया।
हरमनप्रीत महिला वनडे में भारत के लिए दूसरा सबसे तेज शतक लगाने वाली खिलाड़ी बन गई हैं। यह हरमनप्रीत का 7वां वनडे शतक था। इसी के साथ वनडे में उन्होंने पूर्व भारतीय बल्लेबाज मिथाली राज जितने शतक लगा लिए हैं। भारत के लिए सबसे ज्यादा महिला वनडे में शतक स्मृति मंधाना (11 शतक) ने लगाए हैं।
हरमनप्रीत कौर इंग्लैंड में बतौर विजिटिंग बल्लेबाज महिला वनडे में सबसे ज्यादा 3 शतक लगाने वाली खिलाड़ी बन गई हैं। उनसे ज्यादा शतक इंग्लैंड में बतौर विजिटिंग बल्लेबाज महिला वनडे के इतिहास में किसी और खिलाड़ी ने नहीं लगाए।