कानपुर (राघव): 27 सितंबर से ग्रीनपार्क स्टेडियम में होने वाला भारत और बांग्लादेश टेस्ट मैच चार स्तरीय सुरक्षा घेरे के बीच कराया जाएगा। सुपर जोन में दोनों टीमों के खिलाड़ी रहेंगे। जबकि जोन में वीवीआईपी मेहमान, सेक्टर में वीआइपी दर्शक और सब सेक्टर में क्रिकेट प्रेमियों की सुरक्षा का तंत्र बनाया गया है। टेस्ट मैच के लिए पुलिस सेल का गठन भी किया गया है। जिसका कार्यालय स्टेडियम में बनाया जा रहा है। बांग्लादेश में चल रहे उथल-फुथल और वहां पर हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर टेस्ट मैच की सुरक्षा के लिए पूरे स्टेडियम पर सीसीटीवी से नजर रखी जाएगी। जिससे अंतरराष्ट्रीय मुकाबला बिना किसी विवाद के संपन्न हो सके।
पुलिस आयुक्त ने कहा कि मैच के लिए चार स्तरीय सुरक्षा तंत्र बनाया गया है। सुपर जोन की कमान डीएसपी, जोन की कमान एडिशनल डीसीपी, सेक्टर की एसीपी और सब सेक्टर की इंस्पेक्टर को सौंपी गई है। जिससे स्टेडियम के चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा सकेगी। उन्होंने यूपीसीए और मैच आयोजन के सदस्यों से मैच के दौरान पार्किंग और यातायात व्यवस्था के लिए पूर्व की योजनाओं की जानकारी ली। जिसके आधार पर पार्किंग और यातायात को सुगम किया जा सके।