नई दिल्ली (नेहा): भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए नया कीर्तिमान स्थापित किया है। मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेले गए चौथे T20I मुकाबले में टीम इंडिया ने इंग्लिश टीम को 6 विकेट से हराकर 5 मैचों की सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर महज 126 रन ही बना सकी। भारतीय गेंदबाजों ने सटीक लाइन-लेंथ और कसी हुई गेंदबाजी से इंग्लिश बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया। जवाब में टीम इंडिया ने 17 ओवर में 4 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
भारतीय बल्लेबाजों ने संयमित अंदाज में खेलते हुए जरूरी रन जुटाए और टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाई। राधा यादव को शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजा गया। उन्होंने गेंद से बेहतरीन प्रदर्शन किया। 4 ओवर में सिर्फ 15 रन देकर इंग्लैंड के 2 बल्लेबाजों का शिकार किया। भारत की ओर से सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने 32 और शेफाली वर्मा ने 31 रनों का योगदान दिया। जेमिमा रोड्रिगेज ने नाबाद 24 रन बनाए। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 26 रनों की पारी खेली।
इस जीत के साथ भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ पहली बार 2 से ज्यादा मैचों की कोई द्विपक्षीय T20I सीरीज अपने नाम की है। इससे पहले दोनों टीमों के बीच हुई पिछली 6 T20I सीरीज में हर बार भारत को हार का सामना करना पड़ा था। इस तरह टीम इंडिया का इंग्लैंड दौरे पर यह शानदार प्रदर्शन महिला क्रिकेट के इतिहास में एक नई उपलब्धि के रूप में दर्ज हो गया है। आगे अब सभी की निगाहें आखिरी मुकाबले पर टिकी हैं, जहां भारतीय टीम इस सीरीज को 4-1 से जीतने की कोशिश करेगी। सीरीज का 5वां और आखिरी मुकाबला बर्मिंघम के एजबेस्टन में 12 जुलाई को खेला जाएगा। भारत और इंग्लैंड के बीच T20I सीरीज के बाद 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी, जिसका 16 जुलाई से साउथैम्पटन में आगाज होगा। इस सीरीज में भी टीम इंडिया अपने शानदार प्रदर्शन को बरकरार रखना चाहेगी।