नई दिल्ली (नेहा): भारत ने व्हाइट हाउस के व्यापार सलाहकार पीटर नवारो के हालिया बयानों का कड़ा खंडन किया है, जिनमें उन्होंने आरोप लगाया था कि “ब्राह्मण आम भारतीयों की कीमत पर मुनाफाखोरी कर रहे हैं”. यह दावा उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारतीय वस्तुओं पर लगाए गए 50% टैरिफ को सही ठहराने के लिए किया था। विदेश मंत्रालय (MEA) के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने शुक्रवार को नवारो की टिप्पणियों पर सख्त प्रतिक्रिया देते हुए उन्हें “गलत और भ्रामक” बताया।
पीटर नवारो के बयान को खारिज करते हुए विदेश मंत्रालय ने कहा, “भारत और अमेरिका के बीच एक व्यापक सामरिक साझेदारी है और इसको हम आगे ले जाना चाहते हैं…आपसी सम्मान और समझ के साथ आपसी संबंधों को आगे ले जाना चाहते हैं।” विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने यह भी कहा कि दोनों देशों के बीच बातचीत जारी है, साथ ही उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि भारत अमेरिका के साथ साझेदारी मज़बूत करने के लिए प्रतिबद्ध है।
जायसवाल ने एक प्रेस वार्ता के दौरान कहा, “अमेरिका और भारत के बीच यह रिश्ता हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण है. दोनों देशों के बीच एक व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी है, जो हमारे साझा हितों, लोकतांत्रिक मूल्यों और मज़बूत जन-जन संबंधों पर आधारित है।” उन्होंने कहा कि यह साझेदारी कई चुनौतियों और बदलावों के बावजूद कायम रही है और दोनों देश एक ठोस द्विपक्षीय एजेंडे को आगे बढ़ाने पर केंद्रित हैं।