नई दिल्ली (राघव): भारत ने एक बार फिर पाकिस्तान का झूठा प्रोपेगेंडा ध्वस्त कर दिया है। पाकिस्तान एक बार फिर तथ्यों से भागता नज़र आ रहा है। रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने दावा किया कि हालिया संघर्ष में भारत एक भी पाकिस्तानी विमान को निशाना नहीं बना सका। लेकिन भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अमरप्रीत सिंह ने साफ किया है कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान IAF ने पांच पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों और एक बड़े विमान (संभवतः AWACS) को सटीक वार से मार गिराया।
IAF की खुफिया व तकनीकी पुष्टि के अनुसार, इन विमानों को लगभग 300 किलोमीटर की दूरी से टारगेट किया गया। ऑपरेशन में कई पाकिस्तानी UAV, ड्रोन और मिसाइलें भी भारतीय क्षेत्र में गिरीं, जो पाक वायुसेना की नाकामी का सबूत हैं।आसिफ के बेतुके दावों के विपरीत भारत ने मिशन की विस्तृत जानकारी अंतर्राष्ट्रीय मानकों के मुताबिक दर्ज की है। विशेषज्ञों का कहना है कि पाकिस्तान का “स्वतंत्र सत्यापन” का प्रस्ताव सिर्फ हार को छिपाने और घरेलू जनता को गुमराह करने की कोशिश है।
पाकिस्तान की बौखलाहट इस बात से भी झलकती है कि LOC पर उसे भारी नुकसान झेलना पड़ा। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ भारत की सर्जिकल वायु क्षमता और पाकिस्तान के झूठ को उजागर करने वाला बड़ा सबूत बन गया है। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने शनिवार को दावा किया कि हालिया संघर्ष के दौरान भारतीय सशस्त्र बल उनकी फौज के किसी भी विमान को न तो निशाना बना पाए और न ही नष्ट कर पाए।