डबलिन (पायल) – डबलिन में एक भारतीय महिला के साथ नस्लीय दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है। गौरतलब है कि स्वाति वर्मा पर 8 अक्टूबर 2025 की शाम को घर लौटते समय एक भयावह नस्लीय हमला हुआ था। एक अनजान महिला ने आयरलैंड में उन्हें रोका और उनकी मौजूदगी के बारे में घिनौने सवाल पूछे।
भारतीय महिला स्वाति वर्मा के साथ डबलिन में यह घटना तब हुई जब वह जिम से घर लौट रही थीं। इस घटना ने आयरलैंड में नस्लवाद और अप्रवासियों के अनुभव पर राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा छेड़ दी है। स्वाति वर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर इस बारे में एक वीडियो भी शेयर किया है। जिस महिला ने वर्मा को रोका, उसने डबलिन सिटी यूनिवर्सिटी (डीसीयू) का बैज पहना हुआ था। वर्मा को लगा कि महिला कुछ पूछना चाहती है, लेकिन इसके बजाय उन्हें नस्लवादी सवालों का सामना करना पड़ा।
महिला ने आक्रामक लहजे में पूछा, “आप आयरलैंड क्यों आईं? आप यहाँ क्या कर रही हैं? आप भारत वापस क्यों नहीं चली जातीं?” वर्मा, जो सदमे और डर से स्तब्ध थीं, ने शांत रहने की कोशिश की। बाद में उन्होंने इंस्टाग्राम पर कहा, “मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे उस जगह पर अपनी मौजूदगी का औचित्य सिद्ध करना होगा जहाँ मैं रोज़ जाती हूँ।”