ब्रिसबेन (नेहा): ब्रिसबेन के इयान हीली ओवल में भारतीय टीम ने एक और मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को हराने में कामयाबी हासिल की है। ये मुकाबला भारतीय महिला ‘ए’ टीम और ऑस्ट्रेलिया महिला ‘ए’ टीम के बीच खेला गया। सीरीज के पहले मैच में भी भारत ने जीत दर्ज की थी। यानी अब 3 मैचों की सीरीज पर भारत का कब्जा हो गया है। दूसरा मैच भारत ने 2 विकेट से अपने नाम किया। जो बेहद रोमांचक रहा। एक गेंद शेष रहते भारतीय टीम ने जीत दर्ज करने में कामयाबी हासिल की।
भारत की महिला ‘ए’ टीम इस वक्त ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है, जहां 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला मुकाबला जीतकर भारत ने सीरीज में बढ़त बना ली थी, अब दूसरा मैच भी भारत ने अपने नाम कर लिया है और सीरीज पर कब्जा जमाने में सफलता हासिल की है। मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ‘ए’ टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 265 रन बना दिए थे। भारत के सामने 266 रनों का बड़ा टारगेट था। ऑस्ट्रेलिया के इतने बड़े स्कोर में एलिसा हीली का खास योगदान रहा। जिन्होंने 87 बॉल पर 91 रनों की पारी खेली। वे अपना शतक तो पूरा नहीं कर पाईं, लेकिन अपनी टीम को बड़ा स्कोर बनाने में जरूर उन्होंने मदद की।
इसके बाद जब भारत की ‘ए’ टीम बल्लेबाजी आई तो शैफाली वर्मा के रूप में भारत का पहला विकेट जल्दी गिर गया। शैफाली ने केवल 4 ही रन बनाए। टीम को झटका उस वक्त लगा, जब धरा गुज्जर बिना खाता खोले ही आउट हो गईं। बड़ा स्कोर चेज करना था और जल्द ही भारत के 2 विकेट गिर गए, इससे लगा कि टीम इंडिया के लिए मुश्किn होगी। इस बीच एक छोर यस्तिका भाटिया संभाले हुए थीं। उन्होंने 71 बॉल पर बेशकीमती 66 रनों की पारी खेली।
नंबर छह पर बल्लेबाजी के लिए उतरीं कप्तान राधा यादव ने तो कमाल ही कर दिया। उन्होंने 78 बॉल पर शानदार 60 रनों की पारी खेली। एक वक्त जब टीम इंडिया मैच में पीछे लग रही थी, तब राधा की बल्लेबाजी ने ही उम्मीदें बांधीं। इसके अलावा भारत की जीत में बड़ा योगदान तनुजा कंवर का रहा, जिन्होंने 57 बॉल पर 50 रनों की बेहतरीन पारी खेलकर अपनी टीम को जीत के दरवाजे तक पहुंचा दिया। प्रेमा रावत का भी बड़ा और अहम योगदान रहा, जिन्होंने 33 बॉल पर 32 रन बनाए और आखिर तक आउट भी नहीं हुईं।