मुंबई (नेहा): भारत ने इंटरनेशनल पेजेंट कंपीटिशन में मिसेज यूनिवर्स का खिताब जीत इतिहास रच दिया है। मिसेज यूनिवर्स का क्राउन भारत की शेरी सिंह ने जीता है। भारत ने इस तरह का खिताब पहली बार जीता है. यह 48वां मिसेज यूनिवर्स पेजेंट कंपीटिशन था, जिसका आयोजन फिलीपींस की राजधानी मनीला में हुआ। इस कंपीटिशन में दुनियाभर की 120 महिलाओं ने हिस्सा लिया था। इस कंपीटिश में उन्होंने सेंट पीटर्सबर्ग की कंपीटिटर को हराया। शैरी ने इस कंपीटिशन में हिस्सा ‘मिसेज इंडिया 2025’ का खिताब जीतने के बाद लिया था।
मिसेज यूनिवर्स पेजेंट में शैरी सिंह ने भारत का प्रतिनिधित्व किया और जीत हासिल की। शैरी ने अपने कॉन्फिडेंस, इंटेलीजेंस, महिलाओं के सशक्तिकरण और मेंटल हेल्थ अवेयरनेस पर जोर देकर जजों को प्रभावित किया। स्टेज पर उनके कॉन्फिडेंस और प्रेजेंस ने ऑडियंस और जजों के पैनल मंत्रमुग्ध कर दिया, जिससे उन्हें इस ग्लैमर और भावनाओं से भरी रात में टॉप सम्मान यानी क्राउन मिला।