नई दिल्ली (नेहा): भारत पुरुष हॉकी टीम ने एशिया कप हॉकी के सुपर चार मैच में दक्षिण कोरिया को 2-2 से ड्रॉ पर रोका। मैच शुरू होने से पहले ही बारिश ने दस्तक दी थी, जिसके कारण मुकाबला देरी से शुरू हुआ। पहले क्वार्टर में हार्दिक सिंह ने भारत के लिए पहला गोल किया। इसके बाद कोरिया ने लगातार दो गोल करके बढ़त बनाई, हालांकि भारत के लिए चौथे क्वार्टर मनदीप सिंह न गोल करके मुकाबला बराबर किया।
बारिश बंद होने के बाद जब मैच शुरू हुआ तो भारत को दूसरे मिनट में ही पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन टीम उसका फायदा नहीं उठा सकी। हार्दिक सिंह ने आठवें मिनट में मैच का पहला गोल किया। इसके साथ ही भारत ने सुपर-4 मुकाबले में बढ़त बना ली। कोरिया ने पेनल्टी स्ट्रोक को भुनाया और गोल करके स्कोर बराबर किया। पहले क्वार्टर के खत्म होने से ठीक पहले कोरिया ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदला।
सुपर 4 चरण के दूसरे मैच में मलेशिया ने चीन को 2-0 से हराया। राजगीर में खेले जा रहे एशिया कप 2025 में भारत का प्रदर्शन शानदार रहा है। भारतीय टीम पूल ए में सारे मैच जीतकर सुपर 4 में पहुंची थी। उसने चीन को 4-3 से, जापान को 3-2 और कजाखस्तान को 15-0 से हराया।
सुपर 4 चरण हालांकि सभी टीमों (भारत, कोरिया, चीन और मलेशिया) के लिये नयी शुरूआत होगी । सभी टीमें एक दूसरे से खेलेंगी और शीर्ष दो रविवार को फाइनल में जगह बनायेंगी। एशिया कप बेल्जियम और नीदरलैंड में 14 से 30 अगस्त तक होने वाले विश्व कप में सीधे जगह बनाने का मौका है।