जकार्ता (नेहा): इंडोनेशिया के सेरम द्वीप पर सोमवार को 5.5 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया। जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेस (जीएफजेड) ने यह जानकारी दी। जीएफजेड के अनुसार, भूकंप का केंद्र 10 किलोमीटर (6.21 मील) की गहराई पर था। फिलहाल, इस भूकंप से किसी तरह के नुकसान या हताहत होने की कोई खबर नहीं है।