वाशिंगटन (नेहा): ईरान में हो रहे प्रदर्शन में अमेरिका के हस्तक्षेप के कारण दोनों देशों में जुबानी जंग अब बेहद खतरनाक मोड़ पर पहुंच गई है। ट्रंप की धमकी का कोई असर ईरान पर नहीं पड़ रहा है। उल्टे ईरान ने ट्रंप को भी जान से मारने की धमकी दी है।
दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा ईरान के नेतृत्व के खिलाफ संभावित सैन्य कार्रवाई की चेतावनी के बाद ईरान की सरकारी टेलीविजन पर एक फुटेज प्रसारित किया गया, जिसमें ट्रंप को जान से मारने की धमकी दी गई है। इस फुटेज में पेंसिल्वेनिया में ट्रंप पर हुए जानलेवा हमले की तस्वीर दिखाते हुए फारसी भाषा में लिखा गया है कि ‘इस बार निशाना नहीं चूकेगा’।
ईरान की सरकारी टेलीविजन पर प्रसारित फुटेज में प्रदर्शन के दौरान मारे गए ईरानी सुरक्षाकर्मियों के लिए आयोजित एक समारोह के दौरान एक युवक ईरान को धमकी देने वाले ट्रंप का पोस्टर लिए दिखाई दे रहा है, जो 2024 में पेंसिल्वेनिया के बटलर में एक चुनावी रैली में उन पर हुए जानलेवा हमले का जिक्र कर रहा है। इस हमले के दौरान ट्रंप बाल-बाल बचे थे। इसलिए पोस्टर में यह भी इशारा किया गया है कि पिछली बार की तरह इस बार निशाना चुकने वाला नहीं है।
गौरतलब है कि जिस फुटेज को ईरान के सरकारी टेलीविजन पर प्रसारित किया गया है, उस दौरान पेंसिल्वेनिया के बटलर में एक चुनावी रैली के दौरान ट्रंप पर जानलेवा हमला हुआ, जहां थॉमस क्रूक्स नामक बंदूकधारी ने ट्रंप को गोली मारी। गनीमत रही की निशाना चूक गया और गोली कान से छूकर निकल गई।


