यरुशलम (नेहा): गाजा में भूख विकराल होती जा रही है और इजरायली सेना भूखों की भीड़ पर गोलियां बरसा रही है। रविवार को खाद्य सामग्री के इंतजार में खड़ी भीड़ पर इजरायली सैनिकों ने फिर फायरिंग की जिसमें 67 लोगों के मारे जाने की सूचना है। करीब दो महीने में इस तरह की घटनाओं में करीब एक हजार लोग मारे जा चुके हैं। इस बीच इजरायली सेना ने गाजा के मध्य भाग के लोगों को इलाका खाली करने के लिए कहा है। कहा कि वह गाजा में अपना अभियान और तेज करेगी। उत्तरी गाजा में इजरायली सैनिकों ने तब फायरिंग की जब हजारों लोग राहत सामग्री लेकर आने वाले संयुक्त राष्ट्र के ट्रकों का इंतजार कर रहे थे।
इस सामग्री में खाद्यान्न, पेयजल, दवाइयां और अन्य जरूरी वस्तुएं थीं। इजरायली सेना ने कहा है कि हंगामे और हिंसा की आशंका से बतौर चेतावनी केवल हवा में गोलियां चलाई गईं, किसी को निशाना नहीं बनाया गया। इस दौरान भगदड़ होने से कुछ लोग मारे गए होंगे। जबकि नजदीकी अस्पताल में गोली लगे 67 लोगों के शव लाए गए हैं और दर्जनों घायल पहुंचे हैं।