नई दिल्ली (नेहा):इजरायल से तनाव के बीच ईरान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार (14 जून, 2025) को बताया कि पिछले तीन दिनों में इजरायल के हमलों में 224 लोगों की मौत हो चुकी है और 1,200 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। मंत्रालय के प्रवक्ता हुसैन केरमानपोर ने कहा कि 65 घंटे की इजरायली बमबारी के बाद कुल 1,277 लोग घायल हुए हैं और मारे गए 224 लोगों में महिलाएं, पुरुष और बच्चे शामिल हैं. उन्होंने यह भी कहा कि मारे गए लोगों में से 90% आम नागरिक थे।
ईरान की रिवोल्यूशनरी गार्ड ने बताया कि इस हमले में ईरान के खुफिया प्रमुख मोहम्मद काजमी और दो अन्य जनरल भी मारे गए हैं। इनके अलावा कई हाई लेवल सैन्य अधिकारी और परमाणु वैज्ञानिक भी इस हमले में जान गंवा चुके हैं।
वहीं इजरायल का कहना है कि शुक्रवार (12 जून, 2025) से अब तक देश में 14 लोगों की मौत हुई है और 390 लोग घायल हुए हैं। AFP के अनुसार, एक वरिष्ठ ईरानी सैन्य अधिकारी ने रविवार को चेतावनी दी कि इजरायल के हमलों का बदला लिया जाएगा। कर्नल रेजा सय्याद ने कहा कि ईरान के बहादुर लड़ाकों की जवाबी कार्रवाई पूरे इजरायल (अधिकृत क्षेत्र) को अपनी चपेट में लेगी। उन्होंने कहा, “इजरायल के अधिकृत इलाकों को छोड़ दें, क्योंकि ये भविष्य में रहने लायक नहीं रहेंगे। शेल्टर भी आपको सुरक्षा नहीं दे पाएंगे।”