मुंबई (नेहा): बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस एक बार फिर कानूनी मुश्किलों के चलते सुर्खियों में हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर अपने खिलाफ दर्ज एफआईआर और चल रही आपराधिक कार्यवाही को रद्द करने की मांग की है। यह मामला ठग सुकेश चंद्रशेखर के 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग केस से जुड़ा है, जिसमें उनका नाम काफी समय से चर्चा में बना हुआ है।
जैकलीन के वकील ने सुप्रीम कोर्ट में दलील दी कि अभिनेत्री को इस बात की जानकारी नहीं थी कि सुकेश से मिले गिफ्ट्स अवैध रूप से अर्जित धन से खरीदे गए थे। उनका कहना है कि जैकलीन को इस पूरे मामले में जानबूझकर फंसाया गया है, जबकि उनका मनी लॉन्ड्रिंग या ठगी जैसी गतिविधियों से कोई लेना-देना नहीं है। जैकलीन का कहना है कि वह अपनी इमेज और करियर को बचाने के लिए इस केस से बाहर निकलना चाहती हैं।