श्रीनगर (नेहा): पुलिस ने ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर और उसके आसपास के इलाकों में आतंकियों के तंत्र को नष्ट करने के अभियान को जारी रखते हुए बुधवार को 31 आतंकियों, पूर्व आतंकियों व उनके ओवरग्राउंड वर्करों के ठिकानो की तलाशी ली है। बीते एक पखवाड़े के दौरान पुलिस श्रीनगर में लगभग 200 के करीब आतंकियों व उनके ओवरग्राउंड वर्करों के घरों की तलाशी ले चुकी है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि यह तलाशी उन तत्वों के ठिकानों में हुई है, जिनके खिलाफ गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए), आर्म्स एक्ट व राष्ट्रदोह से संबधित मामले दर्ज हैं।
उन्होंने बताया कि आज शंकरपोरा के साहिल निसार गनी, बोटमैन कॉलोनी के मेहराज-उद-दीन राथर, खुडपोरा सैदाकदल रैनावारी के गुलाम जीलानी बट, आरामपोरा नवाकदल के दानिश अल्ताफ मलिक, हाका बाजार नौहट्टा के काजी उस्मान, मलिकपोरा बरथाना के अल्ताफ अहमद डार और मोहम्मद आसिफ नाथ, समरबुग के अमीर अहमद गोजरी (वर्तमान में एनआईए की हिरासत में), मखदूम कॉलोनी मलूरा के मुजफ्फर अहमद मीर और रमीज अहमद मीर, लावेपोरा के बाबर सुहैल और आदिल मोहम्मद लोन, अलीबाद के जाहिद अहमद इलाही और सोजेथ के बशीर अहमद बट के घरों की तलाशी ली गई है।
इनके अलावा हनफिया मस्जिद गोरीपोरा सोजिथ में मोहम्मद अशरफ वानी, अब्दुल रहमान वानी, मोहम्मद अली वानी और गुलजार अहमद वानी के घर और गोरीपोरा राइस मिल के पास अशरफ अहमद वानी के घर की तलाशी ली गई है। प्रवक्ता ने बताया कि पंजिनारा में, पुलिस ने मोहम्मद आशिक मलिक, अब्दुल रशीद मलिक, शब्बीर अहमद मलिक, फारूक अहमद पार्रे और बिलाल अहमद मलिक के घरों की तलाशी ली। मुमखान मोहल्ला रैनावारी के निसार अहमद वानी के घर की भी तलाशी ली गई है। प्रवक्ता ने बताया कि यह तलाशी अभियान जम्मू-कश्मीर पुलिस के अधिकारियों की निगरानी में कार्यकारी मजिस्ट्रेट और स्वतंत्र गवाहों की मौजूदगी में चलाया गया है।