नई दिल्ली (नेहा): कपिल शर्मा के कैफे पर हमले के बाद मुंबई पुलिस सचेत हो गई है। उन्होंने कॉमेडयिन की सुरक्षा बढ़ा दी है। कपिल के रेस्तरां में पिछली बार 8 अगस्त को हमला हुआ था, जो एक एक महीने में दूसरा हमला था। पहला हमला 10 जुलाई को हुआ था, जिसके बाद मुंबई पुलिस ओशिवारा में मौजूद कपिल के घर पर उनसे बात करने घर गई थी। कॉमेडियन के कैफे की शुरुआत 4 जुलाई को हुई थी।
एक्टर सलमान खान से संबंधों के कारण लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने कपिल शर्मा को धमकी दी है। कॉमेडियन के रेस्तरां पर हमले का वीडियो सुर्खियों में रहा, जिसमें कम से कम 25 बार फायरिंग की आवाज सुनाई दे रही है। साथ ही, एक मैसेज भी है, ‘हमने टारगेट को कॉल किया था, लेकिन उसने रिंग नहीं सुनी, इसलिए हमें कार्रवाई करनी पड़ी। अगर उसने अब भी रिंग नहीं सुनी, तो अगली कार्रवाई जल्द ही मुंबई में की जाएगी।’ दो गैंग (गुरप्रीत सिंह उर्फ गोल्डी ढिल्लों और लॉरेंस बिश्नोई) ने सोशल मीडिया पोस्ट करके हमले की जिम्मेदारी ली है।