आगरा (नेहा): खेरिया हवाई अड्डे को दो माह में दूसरी बार बम से उड़ाने की धमकी मिली है। परिसर की सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ को मेल कर धमकी दी गई है। मेल मिलने के बाद पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां परिसर के चप्पे-चप्पे को खंगाल रही हैं। आगरा के खेरिया हवाई अड्डे से सैन्य गतिविधियों के साथ हर दिन तीन शहर मुंबई, हैदराबाद और बेंगलुरु फ्लाइट का संचालन होता है। सोमवार को सीआईएसएफ को ईमेल भेजकर एयरपोर्ट को बम से उड़ने की धमकी दी गई है। सूचना मिलने के बाद बम निरोधक दस्ता एयरपोर्ट परिसर में चेकिंग करने पहुंच गया है।
इसके साथ ही सेना की इंटेलिजेंस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां भी सक्रिय हो गई हैं। थाना शाहगंज समेत फोर्स को हवाई अड्डे भेजा गया है। फिलहाल कोई संदिग्ध वस्तु पुलिस को नहीं मिली है। दो माह पूर्व आगरा के खेरिया समेत 100 हवाई अड्डों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। सभी जगह सीआईएसएफ को एक ही पैटर्न का मेल भेजा गया था। सुरक्षा व्यवस्था की जांच के बाद सीआईएसफ ने सभी जगह मुकदमा दर्ज कराया था। एक बार फिर धमकी भरा मेल आने से जिम्मेदार सतर्कता बरतते हुए जांच कर रहे हैं।