नई दिल्ली (नेहा): आस्ट्रेलिया की सरकार ने 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए बड़ा कदम उठाया है। इसके अनुसार अब ऑस्ट्रेलिया में 16 साल से कम उम्र के बच्चे किसी भी बड़े सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। वहां के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने साफ किया है कि यह कानून बच्चों की मानसिक सेहत और उनके विकास को सुरक्षित रखने के लिए काफी जरुरी है। यह नया नियम दिसंबर 2025 से लागू हो जाएगा।
ऑस्ट्रेलिया सरकार ने ‘ऑनलाइन सेफ्टी एमेंडमेंट बिल 2024’ पेश किया है। इस कानून के तहत 16 साल की उम्र से पहले सोशल मीडिया का उपयोग करना गैरकानूनी होगा। सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को उन सभी अकाउंट्स को बंद करना होगा, जिनके यूजर की उम्र 16 साल से कम है। सरकार का कहना है कि यह कानून बच्चों को इंटरनेट पर बढ़ते खतरों, जैसे ऑनलाइन लत, चिंता और नींद की समस्याओं से बचाने के लिए लाया गया है।


