नई दिल्ली (नेहा): लियोनल मेसी को भारत दौरे की हरी झंडी मिल गई है। अर्जेंटीना के सुपरस्टार फुटबॉलर मेसी के भारत दौरे को अंतिम मंजूरी मिल गई है। और उनके तीन दिवसीय दौरे का आगाज 12 दिसंबर को कोलकाता से होगा। इस कार्यक्रम के प्रमोटर सताद्रु दत्ता ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। मेसी के दौरे ‘जीओएटी टूर आफ इंडिया 2025’ का पहला पड़ाव कोलकाता होगा जिसके बाद वह अहमदाबाद, मुंबई और दिल्ली आएंगे। यात्रा का समापन 15 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर मुलाकात के साथ होगा।
यह 2011 के बाद लियोनल मेसी की पहली भारत यात्रा होगी. उस समय वह वेनेजुएला के खिलाफ यहां साल्ट लेक स्टेडियम में फीफा का मैत्री मैच खेलने आए थे। सताद्रु दत्ता ने पीटीआई से कहा ,‘मुझे पुष्टि मिल गई है और उसके बाद ही मैने इसकी घोषणा (सोशल मीडिया पर) की। मेसी 28 अगस्त से एक सितंबर के बीच इसे पोस्ट कर सकते हैं। इसमें आधिकारिक पोस्टर और दौरे की जानकारी होगी।’ दत्ता ने इस साल की शुरूआत में मेसी के पिता से मुलाकात करके यह प्रस्ताव रखा था। मेसी ने अपने आवास पर उनसे मुलाकात करके 45 मिनट तक बात की।