नई दिल्ली (नेहा): एशिया कप 2025 में गुरुवार रात बांग्लादेश और हांगकांग के बीच तीसरा मुकाबला खेला गया। ग्रुप बी के इस मुकाबले में बांग्लादेश ने सात विकेट से शानदार जीत दर्ज की है। इस मुकाबले में हांगकांग ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 143 रन स्कोर बोर्ड पर टांगे। इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम ने कप्तान लिटन दास के विस्फोटक अर्धशतक की बदौलत लक्ष्य को तीन विकेट के नुकसान पर 14 गेंद शेष रहते आसानी से हासिल कर लिया। इस मैच के बाद एशिया कप 2025 की पॉइंट्स टेबल में बड़ बदलाव देखने को मिला है। आइये पॉइंट्स टेबल में अब सभी टीमों स्थिति देखते हैं।
हांगकांग का एशिया कप 2025 में ये दूसरा मुकाबला था, जिसमें उसे बांग्लादेश के खिलाफ सात रन से करारी हार का सामना करना पड़ा है। इससे पहले मुकाबले में हांगकांग को अफगानिस्तान के खिलफ 94 रन से बड़ी हार का सामना करना पड़ा था। टूर्नामेंट में हर टीम को ग्रुप चरण में तीन मुकाबले खेलने है और हांगकांग अपने दो मैच गंवा चुकी है और पॉइंट्स टेबल में बिना खाता खोले -2.889 के नेट रन रेट के साथ आखिरी पायदान पर है। ऐसे में कह सकते हैं कि हांगकांग टूर्नामेंट से लगभग बाहर हो चुकी है। हालांकि इसकी आधिकारिक घोषणा होनी बाकी है।