कुआलालांपुर (नेहा): रॉयल मलेशियाई वायु सेना का F-18 लड़ाकू विमान गुरुवार 21 अगस्त को देर रात उड़ान भरते समय हादसे का शिकार हो गया। विमान ने रात 9.05 बजे मलेशियाई वायु सेना के कुआंतन एयरबेस से उड़ान भरी थी। हादसे का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें विमान के उड़ान भरते ही उसमें से चिंगारियां निकलती दिखाई दे रही हैं। इसके बाद एक विस्फोट हुआ और जोर से आग लग गई। मलेशिया एयर फोर्स ने एक घंटे बाद ही घटना की पुष्टि कर दी। इस हादसे ने हादसे ने अमेरिका निर्मित फाइटर जेट को लेकर चिंताएं बढ़ा दी हैं।
अमेरिका निर्मित लड़ाकू विमान में एक पायलट और एक वेपन सिस्टम अफसर सवार थे। विमान क्रैश होने से पहले दोनों बाहर निकलने में कामयाब रहे। दोनों को तेंगकू अम्पुआन अफजान अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम ने लड़ाक विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की गहन जांच का आह्वान किया है। इसके साथ ही उन्होंने दोनों अफसरों के लिए भी चिंता जाहिर की है।