नई दिल्ली (नेहा): ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान मार्क टेलर ने हाल ही में भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली को लेकर एक मजेदार खुलासा किया है, जिसने क्रिकेट फैंस को चौंका दिया। टेलर ने एक पॉडकास्ट के दौरान बताया कि वे कोहली से इतने ज्यादा प्रभावित हुए थे कि उन्होंने अपनी बेटी से कह दिया था, अगर मौका मिले तो विराट कोहली से शादी कर लेना।
यह दिलचस्प किस्सा एलिसा हीली के पॉडकास्ट ‘विलो टॉक’ के एक एपिसोड में सामने आया। टेलर ने बताया कि 2014 में जब भारत की टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आई थी, तब कोहली ने पहली बार टेस्ट कप्तानी की थी। उसी दौरान टेलर को कोहली का इंटरव्यू लेना था, लेकिन मीडिया मैनेजर उन्हें बीच में बुलाने आया। तब कोहली ने विनम्रता से कहा कि वह पहले इंटरव्यू पूरा करेंगे, फिर मीटिंग में जाएंगे। टेलर ने कहा कि उस पल में उन्होंने विराट के सम्मान और प्रोफेशनल रवैये को देखकर गहरा प्रभाव लिया।
टेलर ने आगे बताया कि जब उनकी बेटी 17 साल की हुई, तो उन्होंने उसे विराट कोहली से मिलवाया और मजाक में कहा, “अगर चाहो तो इस लड़के से शादी कर लो।” उस वक्त विराट की शादी नहीं हुई थी और अनुष्का शर्मा के साथ उनका रिश्ता भी शुरुआती दौर में था।
गौरतलब है कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने दिसंबर 2017 में शादी की थी। अब यह जोड़ी देश की सबसे चर्चित सेलिब्रिटी कपल्स में शुमार है। उनकी बेटी का जन्म 2021 में और बेटे का 2024 में हुआ था।
यह किस्सा मजाकिया जरूर है, लेकिन यह विराट कोहली की छवि और उनके व्यक्तित्व का सम्मानजनक पहलू भी दर्शाता है, जो न सिर्फ फैंस बल्कि दिग्गज खिलाड़ियों के दिलों में भी गहरी छाप छोड़ता है।