नई दिल्ली (नेहा): यूपी प्रीमियर टी-20 लीग में काशी रुद्रास क्रिकेट टीम के मैनेजर अर्जुन चौहान ने एक शख्स पर एक करोड़ रुपये में मैच फिक्स कराने के लिए दबाव डालने का आरोप लगाया है। इस मामले में लखनऊ में तैनात भ्रष्टाचार निरोधक प्रबंधक हरदयाल सिंह चंपावत ने सुशांत गोल्फ सिटी थाने में आरोपी इंस्टाग्राम यूजर के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
हरदयाल सिंह एंटी करप्शन यूनिट मध्य क्षेत्र जयपुर में क्षेत्रीय सत्यनिष्ठा प्रबंधक के पद पर कार्यरत हैं। वह वर्तमान में लखनऊ में तैनात हैं। उनके अनुसार बीते 19 अगस्त की रात 11:12 बजे टीम मैनेजर अर्जुन ने उनसे संपर्क किया। अर्जुन ने बताया कि इंस्टाग्राम पर vipss_nakrani आईडी से उन्हें मेसेज आया था। मेसेज में यूजर ने टीम से प्रमोशन कराने की बात लिखी थी। आरोपी ने उन्हें कॉल करने भी कोशिश की थी। अर्जुन ने बीसीसीआई को भी इसकी जानकारी दी।
बीसीसीआई ने भी मामले में इनपुट जुटाए तो पता चला कि संदिग्ध यूजर ने अर्जुन से काफी बात की थी। आरोपी ने अर्जुन से उनका पद पूछा, फिर उन्हें एक करोड़ रुपये का लालच दिया। टीम मैनेजर ने पूछा कि रुपयों के बदले क्या काम करना है तो उसने मैच फिक्स करने की बात कही।