नई दिल्ली (नेहा): अमेरिका में राजनीति का माहौल एक बार फिर सुर्खियों में है। न्यूयॉर्क शहर के नवनिर्वाचित मेयर जोहरान ममदानी ने शुक्रवार को व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से अपनी पहली आधिकारिक मुलाकात की। यह मुलाकात कई कारणों से खास रही, क्योंकि दोनों नेताओं ने चुनाव के दौरान एक-दूसरे पर कड़े हमले किए थे। इसके बावजूद बैठक में माहौल संयमित रहा और न्यूयॉर्क शहर में बढ़ती महंगाई, आवास संकट और जीवन-यापन की लागत जैसे मुद्दों पर गंभीर चर्चा हुई।
चुनाव प्रचार के दौरान राष्ट्रपति ट्रंप ने ममदानी को 100 प्रतिशत कम्युनिस्ट सनकी, खतरनाक और पूरी तरह पागल कहा था। वहीं ममदानी ने खुद को ट्रंप का सबसे बुरा सपना बताया था और उन्हें फासीवादी तरीके से काम करने वाला नेता तक कह दिया था। लेकिन व्हाइट हाउस की बैठक में दोनों नेताओं ने इन आरोपों को एक तरफ रखकर कामकाजी माहौल को प्राथमिकता दी। ट्रंप ने पत्रकारों से कहा— “हम न्यूयॉर्क की मदद करेंगे। हमारी प्राथमिकता है कि न्यूयॉर्क मजबूत और बेहद सुरक्षित शहर बने।” ममदानी ने भी कहा कि बैठक में असहमतियों पर नहीं, बल्कि न्यूयॉर्कवासियों की भलाई पर चर्चा हुई।


