नई दिल्ली (नेहा): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय चीन की यात्रा पर हैं। चीन में हो रहे 25वें एससीए शिखर सम्मलेन में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति चिनफिंग के बीच द्विपक्षीय बैठक शुरू हो गई है। बताया जा रहा है कि ये बैठक करीब 40 मिनट तक चलेगी। एससीओ की ये बैठक चीन के तियानजिन शहर में हो रही है। इस बैठक में रूसी राष्ट्रपति समेत कई बड़े दिग्गज शामिल होंगे।