नई दिल्ली (पायल): इंस्टाग्राम आज सभी का पसंदीदा ऐप है, हर कोई इंस्टा रील्स का दीवाना है। लेकिन, बहुत से लोगों को एक शिकायत रहती है। वह है इंस्टाग्राम द्वारा ऐसी रील्स को बार-बार दिखाना, जिसमें कोई रुचि यूजर की होती नहीं है। लेकिन, अब इंस्टाग्राम ने इस समस्या का हल भी ‘Your Algorithm’ फीचर से कर दिया है।
बता दे कि इस फीचर के जरिए यूजर्स अपनी पंसद के टॉपिक्स की Reels देख पाएंगे। यह टूल यूजर्स को रील्स के लिए पर्सनलाइज्ड रिकमडेशन प्रोवाइड करेगा। Instagram के मुताबिक इस फीचर को फिलहाल अमेरिका में ही उपलब्ध कराया गया है और जल्द ही इसे भारत सहित अन्य देशों में जारी किया जाएगा। फिल्हाल ‘योर अल्गोरिदम’ फीचर रील्स के लिए ही है, लेकिन आगे इसे इंस्टाग्राम इस फीचर को Explore पेज और ऐप के दूसरे पेज के लिए भी देगा।
Instagram ने एक ब्लॉग पोस्ट के जरिए ‘Your Algorithm’ टूल की जानकारी दी है। इसमें बताया गया है कि पहली बार यूजर्स को यह अधिकार दिया है कि वे खुद तय करें कि उन्हें क्या देखना है और क्या नहीं। नए फीचर की मदद से आप अपने Reels टैब में दिखाई देने वाले कंटेंट को अपनी पसंद के हिसाब से बदल सकते हैं।
बताया गया है कि योअर एल्गोरिदम यूजर्स को Top Interests के ऑप्शन दिखाएगा। ये वो टॉपिक्स होंगे, जिन्हें इंस्टाग्राम मानता है कि आप ज्यादा पसंद करते हैं। टॉपिक्स की लिस्ट में से आप बता सकते हैं कि कौन-से टॉपिक्स आप ज्यादा देखना चाहते हैं और किन्हें कम। इसके बाद आपका Reels एल्गोरिदम आपकी पसंद के हिसाब से खुद को बदलना शुरू कर देगा।
इंस्टाग्राम योअर एल्गोरिदम फीचर को कैसे यूज करें:
1. जैसे ही आप अपने इंस्टाग्राम फीड पर कोई रील देखेंगे, तो आपको टॉप कॉर्नर पर दो लाइन्स हार्ट के साथ दिखेगी।
2. आपको उस ‘Your Algorithm’ टूल वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
3. इसके बाद कई सारे कॉन्टेंट ऑप्शन आ जाएंगे।
4. आपको यहां बताना होगा आप कौन से टॉपिक्स पर रील ज्यादा देखना चाहते हैं और किस पर कम।
5. टॉपिक्स सलेक्ट करने के बाद इंस्टाग्राम आपकी बताई पसंद के अनुसार ही रील्स दिखाएगा।
6. सर्च बॉक्स में टॉपिक टाइप करके भी आप अपनी फीड कस्टमाइज कर सकेंगे।


