नई दिल्ली (नेहा): महिला वर्ल्ड कप 2025 के शुरू होने में अब कुछ ही समय बचा हुआ है। इसकी मेजबानी भारत और श्रीलंका को संयुक्त रूप से मिली है। आगामी टूर्नामेंट में पहला मुकाबला 30 सितंबर को खेला जाएगा। अब टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही क्रिकेट फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। भारत में होने वाले सभी लीग मैचों के टिकटों की कीमतें 100 रुपए से शुरू होंगी। इससे मध्यमवर्गाीय परिवार भी आसानी से महिला वर्ल्ड कप 2025 के मैचों के लुत्फ उठा सकेंगे।
आईसीसी की तरफ से बताया गया है कि भारतीय संगीत जगत की आइकन श्रेया घोषाल 30 सितंबर को गुवाहाटी में भारत और श्रीलंका के बीच होने वाले शुरुआती मैच से पहले महिला विश्व कप के उद्घाटन समारोह में प्रस्तुति देंगी। आईसीसी ने यह भी कहा कि इस साल का टूर्नामेंट सुलभता के मामले में एक नया मानक स्थापित करेगा क्योंकि टिकट की कीमतें काफी कम हैं। आईसीसी चाहता है कि मैचों के दौरान स्टेडियम खचाखच भरे रहें। भारत में सभी लीग मैचों के टिकटों की कीमत केवल 100 रुपए (लगभग 1.14 अमेरिकी डॉलर) से शुरू होंगी।