कीव (पायल): यूक्रेन और अमेरिका के बीच वार्ता से एक दिन पहले रूस ने आज सुबह यूक्रेन की राजधानी कीव पर मिसाइल और ड्रोन से हमला किया, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और 20 से ज्यादा घायल हो गए।
आपको बता दें कि बैलिस्टिक मिसाइल और ड्रोन हमले के कारण राजधानी में घंटों तक धमाके होते रहे। जानकारी के मुताबिक, हमले आज तड़के शुरू हुए और पूरे दिन जारी रहे। यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की करीब चार साल से जारी युद्ध को खत्म करने की कोशिश में आगे की बातचीत के लिए आज अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करने वाले हैं।
जिस दौरान ज़ेलेंस्की ने टेलीग्राम पर एक पोस्ट में कहा कि रूस ने करीब 500 ड्रोन और 40 अलग-अलग तरह की मिसाइलों से यूक्रेन को निशाना बनाया है. जिसके चलते क्षेत्र के कुछ जिलों में हमलों के चलते बिजली आपूर्ति ठप हो गई है।


