नई दिल्ली (नेहा): पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की बहन अलीमा खान के खिलाफ कानूनी शिकंजा कस गया है। रावलपिंडी स्थित आतंकवाद विरोधी अदालत ने बुधवार को उनकी लगातार अनुपस्थिति पर गैर-जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया। अदालत ने यह कार्रवाई नवंबर 2023 में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ द्वारा आयोजित विरोध प्रदर्शनों से जुड़े मामले में की है।
यह चौथी बार है जब एटीसी ने अलीमा खान के खिलाफ ऐसा वारंट जारी किया है। बुधवार की सुनवाई में 11 में से 10 आरोपी अदालत में पेश हुए, लेकिन अलीमा खान अनुपस्थित रहीं। अदालत ने इसे न्यायिक प्रक्रिया की अवमानना माना और उनके खिलाफ नया गैर-जमानती वारंट जारी कर दिया।
अदालत ने इस दौरान रावल डिवीजन के एसपी साद अरशद और डीएसपी नईम को भी तलब किया है। उन पर झूठी रिपोर्ट दाखिल करने का आरोप लगाया गया है। अदालत ने कहा कि दोनों अधिकारियों ने रिपोर्ट में लिखा कि अलीमा खान लापता हैं, जबकि वास्तविकता में वह अदियाला जेल में अपने भाई इमरान खान से मिलने गई थीं और सोशल मीडिया पर भी सक्रिय दिखीं। अदालत ने इसे कोर्ट की अवमानना माना और दोनों अफसरों को व्यक्तिगत रूप से पेश होने का निर्देश दिया।