श्रीनगर (नेहा): जम्मू-कश्मीर में पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के विरुद्ध भारत ने जो फैसले लिए हैं। उसे लेकर पड़ोसी मुल्क बौखलाया हुआ है। गुरुवार देर रात से ही नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान सैनिकों की ओर से गोलीबारी हुई। भारतीय जवानों ने पाकिस्तान की इस हरकत का उसी की भाषा में मुंहतोड़ जवाब दिया। वहीं, जब से पाकिस्तान के विरुद्ध फैसले लिए गए हैं, तब से जम्मू-कश्मीर में हमले और बढ़ गए हैं। बीते गुरुवार उधमपुर में आतंकियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़ हुई, जिसमें एक जवान शहीद हो गया। वहीं गुरुवार देर रात से ही बांदीपुरा में गोलीबारी जारी है।शुक्रवार सुबह तक खबर है कि इस हमले में दो जवान घायल हो गए हैं।
अधिकारियों ने बताया कि इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने बांदीपोरा जिले के कुलनार बाजीपोरा इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया। उन्होंने बताया कि छिपे हुए आतंकवादियों द्वारा सुरक्षाकर्मियों पर गोलीबारी करने के बाद तलाशी अभियान मुठभेड़ में बदल गया। इसी बीच गुरुवार देर रात से ही पाकिस्तान सैनिक सीजफायर का उल्लंघन कर नियंत्रण रेखा पर भारतीय सेना पर अटैक कर रहे हैं। भारतीय सेना ने गुरुवार रात जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर कुछ स्थानों पर पाकिस्तानी सेना की गोलीबारी का प्रभावी ढंग से जवाब दिया। हालांकि इसमें किसी के हताह होने की सूचना नहीं है।