नई दिल्ली (नेहा): दुनिया के सबसे खस्ताहाल देशों की अगर कोई लिस्ट बनाई जाएगी तो उसमें पाकिस्तान का नाम जरूर शामिल किया जाएगा। लेकिन अगर एक लिस्ट ऐसी बने, जिसमे भीख से गुजारा चलाने वाले लेकिन शेखी बघारने में आगे रहने वाले देशों का नाम हो, तो पाकिस्तान इसमें टॉप पर ही रहेगा।
अपने ऊल-जलूल बयानों और शेखी बघारने की इसी कोशिश में पाकिस्तान कई बार दुनिया के सामने अपनी बेइज्जती भी करवा लेता है। आसिम मुनीर का एक बयान इसी कोशिश का जाता उदाहरण है। बात-बात पर भारत को धमकी देने वाले आसिम मुनीर ने पाकिस्तान को डंप ट्रक बता दिया है।
दरअसल आसिम मुनीर फ्लोरिडा के टैम्पा में एक पाकिस्तानी सामुदायिक कार्यक्रम में पहुंचे थे। यहां उन्होंने भारत और पाकिस्तान की तुलना करते हुए कुछ ऐसा कह दिया कि अब उनका पूरी दुनिया में मजाक बन रहा है। मुनीर ने कहा कि भारत हाईवे पर आती हुई किसी चमचमाती मर्सिडीज या फेरारी की तरह है।
वहीं मुनीर ने जब पाकिस्तान का नाम लिया, तो कहा कि हम बजरी से भरे डंप ट्र्क हैं। हालांकि मुनीर ने आगे ये जरूर बोला कि ट्रंप जब कार से टकराता है, तो नुकसान किसका होता है। लेकिन उपमा अलंकार का इसका भद्दा उदाहरण देख पाकिस्तानियों ने भी माथा पीट लिया। सोशल मीडिया पर अब आसिम मुनीर और पाकिस्तान का जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है।
कई यूजर लिख रहे हैं कि डंप ट्रक मर्सिडीज से मिलने से पहले ही खराब हो गया और पलट गया। उधार के पैसों पर जिंदा रहने वाला पाकिस्तान भले ही इस वक्त तेज खोज और खनिज संपदा के शिगूफे से खुल हो रहा हो, लेकिन उसके हाथ में झुनझुना पकड़ाने वाले अमेरिका और खुद पाकिस्तान के हुक्मरानों को भी पता है कि उनके पास एक ढेला भी नहीं है।