नई दिल्ली (राघव): वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 में 20 जुलाई को इंडिया चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस के बीच मुकाबला बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जाना था, लेकिन भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के साथ मैच खेलने से मना कर दिया था। जिसके बाद मैच को रद्द कर दिया था। मैच रद्द होने की सूचना डब्ल्यूसीएल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की थी। मैच रद्द होने के बाद अब पाकिस्तान बौखलाता हुआ दिखाई दे रहा है। जिसके बाद दोनों टीमों को 1-1 अंक मिलने वाला था, लेकिन पाकिस्तान ने ऐसा करने से इनकार कर दिया है।
डब्ल्यूसीएल के सूत्रों के मुताबिक “मैच रद्द होने के बाद पाकिस्तान चैंपियंस ने इंडिया चैंपियंस के साथ पॉइंट्स बांटने से इनकार कर दिया है। इसको लेकर पाकिस्तान चैंपियंस की तरफ से कहा गया कि इंडिया चैंपियंस के हटने के कारण मैच रद्द हुआ है। इसको लेकर डब्ल्यूसीएल ने इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट को सूचित करके बताया कि आयोजक होने के नाते वे इस मैच का आयोजन नहीं कर सकते हैं। हालांकि इसमें इंडिया चैंपियंस की कोई गलती नहीं है, लेकिन पाकिस्तान चैंपियंस ने अंक बांटने से इनकार कर दिया है।”
टूर्नामेंट में इंडिया चैंपियंस के 5 खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के साथ खेलने से मना किया था। जिसमें सुरेश रैना, हरभजन सिंह, शिखर धवन, इरफान पठान और युसूफ पठान का नाम शामिल रहा। शिखर धवन ने तो इसको लेकर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट भी शेयर की थी। आज इंडिया चैंपियंस अपना दूसरा मुकाबला साउथ अफ्रीका चैंपियंस के साथ खेलेगी। ये मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 9 बजे खेला जाएगा। साउथ अफ्रीका इस टूर्नामेंट में एक मैच जीत चुकी है। साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को पहले मुकाबले में हराया था।