नई दिल्ली (राघव): पाकिस्तान के शेयर बाजार पर तब से हाहाकार है जब से भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में ऑपरेशन सिंदूर के जरिये पाकिस्तान और पाकिस्तान-अधिकृत कश्मीर (PoK) में जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद किया। इस कार्रवाई में 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया गया। आज पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज की वेबसाइट डाउन हो गई है।
शुक्रवार सुबह (9 मई) को पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज की आधिकारिक वेबसाइट https://www.psx.com.pk डाउन हो गई। वेबसाइट पर “Under Maintenance” का संदेश आ रहा है। “We will be back soon. PSX website is under maintenance until further notice.”
भारत की जवाबी कार्रवाई के बाद से पाकिस्तान का शेयर बाजार लगातार दबाव में है। गुरुवार (8 मई) को, पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज (PSX) को एक घंटे के लिए ट्रेडिंग रोकनी पड़ी जब बेंचमार्क इंडेक्स में 7% से अधिक की गिरावट आई। इस गिरावट की एक और वजह यह रही कि कई पाकिस्तानी शहरों खासकर कराची और लाहौर में एक के बाद एक धमाकों की खबरें सामने आईं।