नई दिल्ली (नेहा): भारत के साथ तनाव के बीच पाकिस्तान से आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक चीनी एयर डिफेंस सिस्टम HQ-9 को गंभीर नुकसान पहुंचा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तानी एयर डिफेंस को ड्रोन हमलों में गंभीर नुकसान पहुंचा है। पाकिस्तान, चीनी एयर डिफेंस सिस्टम का इस्तेमाल करता है और पाकिस्तान के पास 80 प्रतिशत से ज्यादा चीनी हथियार है। लेकिन अगर चीनी एयर डिफेंस सिस्टम के नुकसान होने की रिपोर्ट सच है तो पाकिस्तान के लिए ये एक बहुत बड़ा झटका है।
जानकारी के लिए बता दें कि HQ-9 को चीन ने रूस के S-300 सिस्टम और अमेरिका के Patriot सिस्टम की टेक्नोलॉजी को चुराकर डेवलप किया था। चीन ने दावा किया था कि इसकी मारक क्षमता 120–250 किलोमीटर तक होती है। हालांकि इसका रेंज इसके वजन पर निर्भर करता है और इसके कई वैरिएंट HQ-9A, HQ-9B, HQ-9BE हैं। चीनी दावा करता है कि ये एयर डिफेंस सिस्टम क्रूज मिसाइल, एयरक्राफ्ट और बैलिस्टिक मिसाइलों को इंटरसेप्ट कर सकता है। लेकिन ड्रोन हमलों में ये एयर डिफेंस सिस्टम तबाह हो गया है। चीन का ये दावा कि ये एयर डिफेंस सिस्टम AESA रडार, मल्टी-ट्रैकिंग और मल्टी-टारगेट एंगेजमेंट क्षमता है, वो फेल हो गया है।
पाकिस्तान ने साल 2021 के बाद से HQ-9B सिस्टम को अपनी एयर डिफेंस क्षमता को बढ़ाने के लिए शामिल किया था, जबकि चीनी एयर डिफेंस सिस्टम उस वक्त भी अपनी क्षमता को लेकर सवालों के घेरे में था। कई रिपोर्ट्स में चीनी एयर डिफेंस सिस्टम की क्षमता को खराब बताया गया था। लेकिन फिर भी पाकिस्तान ने इसे खरीदा था, क्योंकि चीन का अब उसपर काफी प्रेशर होता है। इस चीनी डिफेंस सिस्टम को खासतौर पर कराची, ग्वादर और इस्लामाबाद जैसे संवेदनशील ठिकानों की सुरक्षा के लिए तैनात किया गया। पाकिस्तान ने भारत के राफेल, ब्रह्मोस और Su-30MKI जैसी क्षमताओं से मुकाबले के लिए यह सिस्टम खरीदा था। लेकिन अगर ड्रोन हमलों में पाकिस्तान का चीनी डिफेंस सिस्टम तबाह हो गया है तो पाकिस्तान के लिए युद्ध में आना काफी मुश्किल होगा।