नई दिल्ली (नेहा): फिलिस्तीन की उस 20 वर्षीय महिला की मौत हो गई है, जिसे गाजा पट्टी में युद्ध के बीच “शारीरिक रूप से बहुत कमजोर हो जाने के कारण” इलाज के लिए इटली ले जाया गया था। महिला का इलाज कर रहे चिकित्सकों ने शनिवार को यह जानकारी दी। चिकित्सकों ने बताया कि महिला को बुधवार देर रात पीसा यूनिवर्सिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था और शुक्रवार को उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
अस्पताल का कहना है कि उसे एक मानवीय मिशन के तहत गाजा पट्टी से लाया गया था और उसकी ‘एक बहुत ही जटिल और कमज़ोर नैदानिक स्थिति’ थी। इतालवी मीडिया के अनुसार, मराह अबू जुहरी नामक यह महिला अपनी मां के साथ इटली पहुंची थी। अस्पताल ने यह स्पष्ट नहीं किया कि महिला कुपोषण से पीड़ित थी या नहीं, लेकिन कहा कि वह “गंभीर शारीरिक क्षरण की स्थिति” में आई थी।
इटली के विदेश मंत्री एंटोनियो तजानी ने कहा कि लगभग 120 गाजावासियों-31 मरीजों और उनके परिवारों-को तीन विमानों से रोम, मिलान और पीसा लाया गया है। इससे पहले संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने कहा था कि इजराइल-हमास युद्ध शुरू होने के बाद से गाजा में भुखमरी और कुपोषण अपने चरम स्तर पर है।