मॉस्को (नेहा): रूस में एक बहुत बड़े विमान हादसे की आशंका सामने आ रही है। रिपोर्ट के मुताबिक एक यात्री विमान चीन की सीमा के पास लापता हो गया है। विमान का संपर्क एयर ट्रैफिक कंट्रोल से टूट गया है। An-24 नाम के इस यात्री विमान पर करीब 50 लोगों के सवार होने की फिलहाल रिपोर्ट आ रही है। रूस की सरकारी न्यूज एजेंसी TASS की रिपोर्ट में कहा गया है कि विमान ने टिंडा के लिए उड़ान भरी थी लेकिन गंतव्य के नजदीक पहुंचते ही एयर ट्रैफिक कंट्रोल से उसका उसका संपर्क टूट गया। बताया गया है कि चीन की सीमा के पास ये विमान लापता हो गया है।
अंगारा एयरलाइंस का था और अंतिम बार जब उससे संपर्क हुआ था, वह टिंडा एयरपोर्ट से कुछ किलोमीटर की दूरी पर था। इसके बाद से उसका कोई पता नहीं चल पाया है। यह इलाका चीन की सीमा के काफी पास स्थिति है और इस क्षेत्र में करीब करीब हमेशा मौसम काफी खराब रहता है, जिससे विमानों के लिए उड़ान भरना काफी चुनौतीपूर्ण रहता है।
रूस की सरकारी समाचार एजेंसी TASS और SHOT न्यूज आउटलेट ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि यात्री विमान के लापता होने की रिपोर्ट आने के साथ ही स्थानीय प्रशासन और एविएशन अथॉरिटी ने तत्काल सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। बचाव दलों को जंगलों और पहाड़ी इलाकों की ओर रवाना किया गया है। आशंका जताई जा रही है कि विमान ने क्रैश लैंडिंग की हो सकती है या किसी कम्युनिकेशन सिस्टम में खराबी आने की वजह से विमान से संपर्क टूट गया होगा। जिस क्षेत्र में विमान लापता हुआ है वो अमूर क्षेत्र मौसम के लिहाज से काफी मुश्किल क्षेत्र है। यहां काफी ज्यादा ठंड होती है और पहाड़ी इलाका है। यहां घने जंगल, ऊबड़-खाबड़ इलाके हैं। इसके अलावा मौसम में अचानक परिवर्तन आता रहता है। इसलिए पायलट्स के लिए इस क्षेत्र से विमानों को उड़ाना काफी मुश्किल होता है। हालांकि, उसके बाद भी तकनीकी खराबी या कम्युनिकेशन सिस्टम के नाकाम होने की बात को पूरी तरह से खारिज नहीं किया जा सकता है।