नई दिल्ली (नेह): अमेरिका के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन ने डोनाल्ड ट्रंप पर भारत को बेवजह नाराज करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि ट्रंप की गलत नीतियों की वजह से भारत-अमेरिका के रिश्तों पर बुरा असर पड़ रहा है।
बता दें कि अमेरिका ने भारत पर 50 फीसदी टैरिफ लगाया है। बोल्टन ने बताया कि चीन रूसी तेल भी खरीदता है, लेकिन अमेरिका ने चीन पर टैरिफ नहीं लगाया।
बोल्टन ने चेतावनी दी कि टैरिफ के असर को ठीक करने में समय लगेगा। उन्होंने कहा, “जब आप इतनी बड़ी गलती करते हैं, जैसी व्हाइट हाउस ने पिछले 30 दिनों में भारत के साथ की है, तो भरोसा और विश्वास बहाल करने में काफी समय लगता है।”
बोल्टन ने पाकिस्तान का ज़िक्र करके ट्रंप पर भी निशाना साधा। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि कैसे प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की सरकार और सेना प्रमुख असीम मुनीर, ट्रंप से निपटने का बेहतर तरीका ढूंढ रहे हैं। उन्होंने आगे कहा,”प्रधानमंत्री मोदी को मेरा बस यही सुझाव है कि वे ट्रंप को नोबेल शांति पुरस्कार के लिए दो बार नामांकित करने की पेशकश कर सकते हैं।”
बता दें कि इसी साल जून में पाकिस्तान ने घोषणा की थी कि वह हालिया भारत-पाकिस्तान संघर्ष में ट्रंप के “निर्णायक कूटनीतिक हस्तक्षेप” के लिए 2026 के नोबेल शांति पुरस्कार के लिए औपचारिक रूप से उनके नाम की सिफारिश करेगा।