तरनतारन (नेहा): भारत-पाकिस्तान तनाव को देखते हुए किसी भी तरह की आपात स्थिति से निपटने के लिए सिविल डिफेंस एक्ट 1968 के तहत मॉक ड्रिल करवाई जा रही है। ऐसे में अमृतसर के सभी शिक्षण संस्थान मंगलवार को बंद रखे जाएंगे। यह आदेश जिला मैजिस्ट्रेट साक्षी साहनी ने दिए हैं। इसी तरह तरनतारन के डीईओ सेकेंडरी सतनाम सिंह बाठ ने बताया कि तरनतारन जिले में भी सभी सरकारी, ऐडेड और निजी स्कूल 13 मई को भी बंद रहेंगे।
इसी के साथ पठानकोट, फिरोजपुर व फाजिल्का में भी मंगलवार को शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे। फिरोजपुर और फाजिल्का में जिला प्रशासन ने बुधवार को भी शैक्षणिक संस्थान बंद रखने का फैसला लिया है। गुरदासपुर जिला प्रशासन ने मंगलवार को शैक्षणिक संस्थान खुलने की घोषणा की है।