नई दिल्ली (नेहा): 18 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ के नाम से एक वेब सीरीज रिलीज हुई है, जिसमें रणबीर कपूर कैमियो रोल में नजर आए हैं। उनका एक सीन है, जिसको लेकर विवाद हो गया है और कार्रवाई की मांग की गई है। चलिए जानते हैं कि मामला क्या है। ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड‘ में रणबीर ई-सिगेरट पीते नजर आते हैं, जो कि बैन है। उस सीन में कोई चेतावनी और डिस्क्लेमर नहीं है। इसको लेकर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव को एक पत्र लिखकर ऐसे कंटेंट पर कार्रवाई करने की मांग की है।
NHRC ने मुंबई पुलिस कमिश्नर से भी 2019 के इलेक्ट्रिक सिगरेट अधिनियम के उल्लंघन करने को लेकर रणबीर कपूर, प्रोड्यूसर, प्रोडक्शन कंपनी और ओटीटी प्लेटफॉर्म के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की है। रणबीर इस सीरीज के 7वें एपिसोड में स्पेशल अपीयरेंस में दिखें हैं। ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ की इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा चर्चा हो रही है, क्योंकि इसमें कई कई बड़े एक्टर्स नजर आए हैं। सलमान खान, शाहरुख खान, आमिर खान, रणवीर सिंह, एसएस राजामौली, अर्जुन कपूर, राजकुमार राव, सारा अली खान, इब्राहिम अली खान, अर्जुन कपूर समेत और भी कई बॉलीवुड स्टार्स ने कैमियो किया है।