टर्नोपिल (पायल): यूक्रेन के अधिकारियों ने आज कहा कि रूस ने पश्चिमी यूक्रेन के शहर टर्नोपिल में ड्रोन और मिसाइल हमले किए, जिससे कई इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं और 25 लोग मारे गए। रूस ने यूक्रेन पर 476 ड्रोन और 48 मिसाइलें दागीं। हमले के कारण टर्नोपिल में एक आवासीय इमारत की ऊपरी मंजिलें ढह गईं।
इसके बाद बचाव दल को मौके पर भेजा गया और फायर ब्रिगेड और पुलिस कर्मियों ने कई घायलों को बाहर निकाला। इसके बाद घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। यह जानकारी गृह मंत्री इहोऱ क्लायमेंको ने टेलीविजन के माध्यम से साझा की है। इस हमले में कई बच्चे भी घायल हुए हैं।


