कीव (नेहा): रूस ने एक बार फिर यूक्रेन के खारकीव शहर पर भीषण ड्रोन हमला किया। इस हमले में 47 लोग घायल हो गए। 12 जगहों पर हमले से इमारतें और वाहन क्षतिग्रस्त हुए। वहीं राष्ट्रपति जेलेंस्की ने सहयोगी देशों से मजबूत एयर डिफेंस की मांग की। यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव पर शुक्रवार देर रात रूसी ड्रोन हमले में 47 लोग घायल हो गए। मामले में खारकीव के मेयर इहोर तेरेखोव ने बताया कि 12 जगहों पर ड्रोन गिरे, जिससे रिहायशी इलाकों, नागरिक ढांचे और गाड़ियों को नुकसान पहुंचा।
वहीं रूस के इस हमले के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने अपने सहयोगी देशों से मजबूत और निर्णायक समर्थन की अपील की। हमले के बाद अपने सहयोगी देशों से मदद की अपील करते हुए जेंलेस्की ने कहा कि जब दुनिया फैसलों में देर करती है, तब हर रात यूक्रेन के लिए एक डरावना सपना बन जाती है। उन्होंने कहा कि हमें और मजबूत एयर डिफेंस सिस्टम की जरूरत है।