नई दिल्ली (नेहा) iPhone 17 सीरीज के लॉन्च को एक हफ्ता से ज्यादा हो चुका है और लॉन्च के बाद से ही इसको लेकर काफी क्रेज देखा जा रहा है। ऐसे में आईफोन लवर्स के लिए आज बड़ा दिन है. iPhone के चाहने वालों का इंतजार अब खत्म हो गया है। आज यानी 19 सितंबर से भारत में iPhone 17 सीरीज और बाकी नए Apple प्रोडक्ट्स की बिक्री शुरू हो रही है।
पिछले हफ्ते ,9 सितंबर को Apple ने अपने बड़े इवेंट में iPhone 17, iPhone Air, Apple Watch और नए AirPods पेश किए थे। अब ये सभी डिवाइस भारत में ऑनलाइन प्लेटफॉर्म और ऑफलाइन स्टोर दोनों पर खरीदने के लिए उपलब्ध हैं। यहां हम आपको iPhone 17 और बाकी Apple प्रोडक्ट्स की कीमत, कहां से खरीद सकते हैं, बैंक ऑफर और EMI प्लान क्या-क्या मिलेंगे और EMI या एक्सचेंज ऑफर की पूरी जानकारी देंगे। इसके साथ ही ये भी जानेंगे कि किन रिटेलर्स पर एक्सट्रा डिस्काउंट मिल रहा है।
iPhone 17 सीरीज और बाकी नए प्रोडक्ट्स Apple India की वेबसाइट, Apple Store App, Amazon, Flipkart जैसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म और ऑफलाइन रिटेलर्स से खरीदे जा सकते हैं. साथ ही Apple के ऑफिशियल स्टोर अब भारत में दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और पुणे में भी मौजूद हैं, जो सुबह 8 बजे से खुलेंगे। यहां ये भी आप नए आईफोन खरीद सकते हैं। iPhone 17 का प्राइस भारत में 82,900 रुपये से शुरू होता है, जो बेस वेरिएंट (256GB) के लिए है। iPhone Air की शुरुआती कीमत 1,19,900 रुपये है।