नई दिल्ली (नेहा): ‘बिग बॉस 19’ का 24 अगस्त को धमाकेदार प्रीमियर हुआ। सलमान खान ने रात 9 बजे 19वें सीजन का आगाज किया और बाइक पर एंट्री मारी। उन्होंने इस बार के सभी सिलेब्रिटी कंटेस्टेंट्स से मिलवाया। कंटेस्टेंट्स के नामों से पर्दा तो नहीं उठाया गया है, पर मेकर्स ने उनकी झलकियां जरूर शेयर कीं, जिनसे दर्शक अंदाजा लगाने में सफल रहे। बताया जा रहा है कि 19वें सीजन में कुल 19 कंटेस्टेंट्स होंगे, जिनमें से 3 बाद में वाइल्डकार्ड एंट्री करेंगे।
इस बार बिग बॉस के घर में गौरव खन्ना और अशनूर कौर जैसे टीवी स्टार्स से लेकर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स और एक विदेशी हसीना तक नजर आएंगी। ‘बिग बॉस 19’ की थीम है- घरवालों की सरकार। इसके कारण बिग बॉस के घर में नया मोड़ आएगा क्योंकि इस सीजन में सारे फैसले बिग बॉस नहीं, बल्कि घरवाले लेंगे। पूरे घर का कंट्रोल उनके हाथों में होगा और उनके फैसले ही ‘बिग बॉस 19’ की दिशा तय करेंगे।
मेकर्स का दावा है कि इससे उनकी नींद जरूर उड़ जाएगी। वहीं, प्रीमियर की बात करें, तो अशनूर कौर ने बाइक पर एंट्री मारी, वहीं अमल मलिक ने अपनी खूबसूरत आवाज से समा बांधा। इस बार 90s की एक्ट्रेस कुनिका सदानंद भी हैं, जिन्होंने दावा किया कि वह शो में तूफान मचा देंगी। अपने हक के लिए भी लड़ेंगी और दूसरों के हक के लिए भी।