नई दिल्ली (नेहा): सऊदी अरब में सबसे अधिक उम्र तक जीवित रहने का दावा करने वाले नासिर बिन रदान अल राशिद अल वदाई का निधन हो गया है। उनका इंतकाल 8 जनवरी को राजधानी रियाद में हुआ। उनके निधन की खबर के बाद बड़ी संख्या में लोग अंतिम विदाई देने पहुंचे।
जानकारी के मुताबिक, अल वदाई की जनाजे की नमाज धाहरान अल जनूब में अदा की गई, जिसमें करीब 7,000 लोग शामिल हुए। इसके बाद उन्हें उनके पैतृक गांव अल राशिद में सुपुर्द-ए-खाक किया गया। परिवार का कहना है कि वे अपने पीछे बड़ा परिवार छोड़ गए हैं, जिसमें कुल मिलाकर 134 बच्चे और पोते-पोतियां शामिल हैं।


