कानपुर (राघव): भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए सुरक्षा के इंतजाम और कड़े कर दिए गए हैं। एसीपी हरीश चंदेर ने बताया कि बांगलादेश में हिंदुओं के खिलाफ हुए अत्याचार के विरोध में ग्रीन पार्क स्टेडियम जाने वाली रोड पर हवन किया गया जिसे लेकर अखिल भारतीय हिंदू महासभा के 20 सदस्यों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। सूत्रों के मुताबिक ग्रीन पार्क स्टेडियम में होने वाले मैच के लिए दोनों टीमों के लिए फूल प्रूफ सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। दोनों टीमें मंगलवार की शाम कानपुर पहुंच सकती हैं।
कानुपर के एडिशनल कमिश्नर ऑफ पुलिस (लॉ एंड ऑर्डर) हरीश ने पीटीआई को बताया कि मैच के लिए उन्होंने अतिरिक्त पुलिस बल की मांग भी की है जिसमें हाई रैंक के अधिकारी भी शामिल हैं। उन्होंने कहा, “हम सुरक्षा इंतजाम को पुख्ता करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। हमें भरोसा है कि जरूरत के हिसाब से हमें पुलिस बल मिल जाएगा।” अधिकारी ने कहा कि किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के लिए वह सेंट्रल और राज्य एजेंसियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि वह इंटैलिजेंस ब्यूरो और राज्य इंटैलिजेंस के साथ संपर्क में हैं ताकि अगर कोई खतरा हो भी तो वह मिलकर सामना कर सकें। इस पूरे इवेंट के लिए नोडल ऑफिसर नियुक्त किए गए डीसीपी ईस्ट श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि ग्रीन पार्क स्टेडियम और होटल लैंडमार्क को सेक्टर्स, जोंस और सब जोंस में बांटा गया है। इनकी कमान डीसीपी, एडिशनल डीसीपी और एसीपी रैंक के अधिकारियों के हाथों में हैं। मैच से पहले ट्रैफिक को भी बांट दिया गया है।